देश की खबरें | प्रवासी राजस्थानियों पर राजस्थान का हक, वे यहां निवेश करें: राज्यपाल बागडे

जयपुर, 10 दिसंबर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने प्रवासी राजस्थानियों से राजस्थान में निवेश करने का आह्वान करते हुए मंगलवार को कहा कि उन पर राज्य का हक है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों ने देशभर की अर्थव्यवस्था में महती भूमिका निभाई है और अब समय राजस्थान को विकसित करने का है।

बागडे यहां “राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट“ में “प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव“ को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजस्थानी जहां जाकर बसे, वहां की अर्थव्यवथा में सुधार किया है।

राज्यपाल ने कहा कि ढाई करोड़ राजस्थानी बाहर प्रवास करते हैं, इन सबको मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हक से बुलाकर राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करें।

आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा, “प्रवासी राजस्थानियों पर राजस्थान का अधिकार है। वे यहां आएं और मातृभूमि का ऋण चुकाने के लिए निवेश करें।”

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश दुनिया में प्रवासी राजस्थानियों की मेहनत, कर्मठता और लगन से राजस्थान गौरवान्वित हुआ है।

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने यह निर्णय किया है कि प्रवासी राजस्थानियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए एक विशेष विभाग बनाया जाएगा। साथ ही, 10 दिसंबर को हर वर्ष प्रवासी राजस्थानी दिवस के रूप में मनाया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “ राजस्थान आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हम अगले पांच साल में राज्य की अर्थव्यवस्था को 350 अरब डॉलर करने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं।”

सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने कहा कि राजस्थान का व्यक्ति विश्व भर में अपने कठिन परिश्रम के लिए जाना जाता है तथा राजस्थानी देश के किसी भी राज्य में गया हो अथवा विदेश में उसने, हर जगह अपना नाम कमाया है।

उन्होंने कहा कि गत 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है तथा विश्व गुरु एवं सोने की चिड़िया बनने की राह पर है।

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुशासन की नई परि बनी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)