धौलपुर (राजस्थान),19 फरवरी जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से कार सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल तीन महिलाओं को उपचार के लिए धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां, गंभीर हालत के चलते एक महिला को उत्तर प्रदेश के आगरा रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह हुए हादसे में कार सवार मध्य प्रदेश के मुरैना की चार श्रद्धालु महिलाएं कार से वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने जा रहीं थीं।
पुलिस ने कार और ट्रक को जब्त करके पड़ताल शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि ट्रक का स्टेयरिंग फेल होने के कारण वह डिवाइडर को पार करके विपरीत दिशा में आकर कार से टकरा गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में कार चालक मुकेश (30) तथा निकिता गुप्ता (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महादेवी (44), सरस्वती (40), हीरा देवी (42) को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला एवं कार चालक का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। हादसे के बारे में पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।
पुलिस ने बताया परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)