देश की खबरें | राजस्थान: दो सड़क हादसों में दंपत्ति सहित छह लोगो की मौत चार अन्य घायल

जयपुर, 23 सितंबर राजस्थान के नागौर और भरतपुर जिलों में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दंपति सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र में दो ट्रेलर की भिडंत में दोनों वाहनों के चालकों सहित तीन लोगो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सलीम खान, शैतान रावत के रूप हुई है, जबकि एक अन्य की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र में एक अन्य हादसे में जीप और कार की भिड़ंत में कार सवार दंपत्ति सहित तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बोलेरो जीप में सवार पिता पुत्र समेत चार लोग घायल हो गये।

थानाधिकारी रामावतार ने बताया कैमासी गांव के पास जीप टायर फटने से अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार समिताभ गुडपालिया (35) और उसकी गर्भवती पत्नी डॉली मिश्रा (32) और उनके परिचित दिनेश राजपूत (32) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घायलों में पिता-पुत्र सहित चारों गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)