देश की खबरें | राजस्थान : पुलिस ने इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया

जयपुर, पांच जून राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले मारवाड़ के एक कुख्यात तस्कर गोरधनराम को जोधपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इस तस्कर पर एक लाख रुपये का इनाम था।

जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों के नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने के प्रयासों का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, "गोरधनराम की गिरफ्तारी मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के लिए एक बड़ा झटका है।"

बाड़मेर जिले के नागाणा थाना अंतर्गत भुरटिया गांव के गोरधनराम (32) पर राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। उसे जैसलमेर जिले के फलसूंड से गिरफ्तार किया गया।

कई अंतरराज्यीय मामलों में वांछित गोरधनराम पिछले चार साल से फरार चल रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)