कोटा, तीन जुलाई राजस्थान के बूंदी जिले के रलायता गांव में एक पुराने विवाद में 42 वर्षीय एक व्यक्ति पर उसके भतीजे ने कथित तौर पर डंडे से हमला कर दिया जिससे व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बसोली पुलिस थाने के प्रभारी भंवर सिंह ने कहा कि कजोड़ मीणा अपने घर में बृहस्पतिवार को दोपहर को सो रहा था जब उसका भतीजा कालूलाल मीणा (25) हाथ में डंडा लेकर आया और उसने अपने चाचा के सिर पर कई बार वार किया और भाग गया।
सिंह ने बताया कि कजोड़ मीणा की चीख पुकार सुनकर परिवार के दो सदस्य उसे लेकर एक अस्पताल गए जहां उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े | केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जुलाई तक रोक.
थाना प्रभारी ने कहा कि उपचार के दौरान कजोड़ मीणा ने शुक्रवार की सुबह दम तोड़ दिया।
सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्ट मॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आरोपी के विरुद्ध धारा 302 में मामला दर्ज कर लिया।
उन्होंने कहा कि आरंभिक जांच में पता चला कि चाचा-भतीजे के बीच मवेशियों को लेकर एक साल पहले कुछ विवाद हुआ था और आरोपी बदला लेने के मौके की तलाश में था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)