देश की खबरें | राजस्थान : विधायकों को 'नेवा' के जरिए काम करने का प्रशिक्षण दिया गया

जयपुर, 15 जनवरी राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के इस युग में डिजिटल पद्धति से काम करना समय की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा भी इस क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़े, इसके लिये 'वन नेशन-वन एप्लीकेशन' के तहत विधानसभा में यह प्रयास किया जा रहा है और सदन सूचना तकनीक के साथ नये कलेवर में तैयार हो गया है।

उन्होंने कहा कि सदन में सभी 200 विधायकों की सीटों पर आईपैड लगाये गए हैं। इन आईपैड के माध्यम से विधायक सदन में ऑनलाइन भी विधायी कार्य कर सकेंगे।

देवनानी की अध्यक्षता में सदन में आयोजित कार्यक्रम में 110 विधायकों ने बुधवार को आईपैड के माध्यम से सदन से संबंधित कार्यों को करने का एक दिवसीय प्रशिक्षण लिया। लोक सभा सचिवालय से आये नेता और एनआईसी के अधिकारियों ने तकनीकी प्रशिक्षण दिया।

देवनानी ने कहा कि अब विधायक ऑफलाइन के साथ-साथ नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन नेवा के माध्यम से ऑनलाइन पद्धति से भी काम कर सकेंगे।

देवनानी ने बताया कि सदन में विधायकों की प्रत्येक सीट पर एक आईपैड लगाया गया है। एक लैपटॉप मय प्रिंटर विधायकों को उनके आवास के लिए भी दिया गया है। इस परियोजना में 12.61 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं जिसमें 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार एवं 40 प्रतिशत भागीदारी राज्य सरकार की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)