राजस्थान सरकार स्थिर है और पांच साल चलेगी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
अशोक गहलोत (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 11 जुलाई: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग उनकी सरकार को गिराने का षड्यंत्र रच रहे हैं लेकिन उनकी सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी और पांच साल चलेगी. संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने कहा, "कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त में बीजेपी के नेताओं ने मानवता व इंसानियत को ताक पर रख दिया है. ये लोग सरकार गिराने में लगे हैं. ये लोग (बीजेपी नेता) सरकार कैसे गिरे, किस प्रकार से तोड़-फोड़ करें खरीद फरोख्त कैसे करें. इन तमाम काम में लगे हैं."

गहलोत ने इस बारे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया व उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नाम लेते हुए कहा, "सरकार को गिराने के लिए ये लोग अपने केंद्रीय नेताओं के इशारे पर जिस तरह का खेल खेल रहे हैं वे तमाम बातें जनता के सामने आ चुकी हैं."

यह भी पढ़ें: राजस्थान: CM अशोक गहलोत का बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप, कहा- सरकार गिराने के लिए विधायकों को दे रही है 10 करोड़ रुपये एडवांस

इसके साथ ही उन्होंने कहा, "राजस्थान में सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी और पांच साल चलेगी." गहलोत ने कहा हमने तो अगला चुनाव जीतने की तैयारी भी शुरू कर दी है इसी हिसाब से बजट पेश किया गया और इसी के अनुरूप शासन दिया जा रहा है.