जयपुर, 29 जून : राजस्थान के भरतपुर में रविवार सुबह पाइपलाइन डालने के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूरों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, कुछ मजदूर जंगी का नगला गांव के पास पाइपलाइन डालने के लिए खोदे गए 10 फुट गहरे गड्ढे को भर रहे थे तभी मिट्टी धंस गई और मजदूर उसमें दब गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चीख-पुकार सुनकर अन्य श्रमिकों और परियोजना कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन मिट्टी की गहराई और भारीपन के कारण तत्काल प्रयास करना कठिन हो गया. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचे. बचाव दल ने मिट्टी हटाने और दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया. यह भी पढ़ें : बलात्कार मामले में ‘असंवेदनशील’ टिप्पणी के लिए विधायक मित्रा को कारण बताओ नोटिस
वे सात मजदूरों को बाहर निकालने में सफल रहे, जिनमें से चार-अनुकूल (22), विमला देवी (45), विनोद देवी (55) और योगेश कुमारी (25) की मौत हो गई. एक घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया तथा दो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर 12 मजदूर काम कर रहे थे. जब मिट्टी धंसी तो कुछ लोग जल्दी से बाहर निकल आए जबकि सात लोग दब गए. बचाव अभियान पूरा हो चुका है.













QuickLY