देश की खबरें | राजस्थान: पहली बार सभी सशस्त्र बलों के उप प्रमुखों ने जोधपुर में एलएसी तेजस में उड़ान भरी

जोधपुर, नौ सितंबर भारत के तीनों सशस्त्र बलों के उप प्रमुखों ने सोमवार को जोधपुर में बहुपक्षीय अभ्यास के दौरान पहली बार स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (एलएसी) तेजस में उड़ान भरी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

जोधपुर वायु सेना स्टेशन 29 अगस्त से 15 सितंबर तक बहुपक्षीय अभ्यास ‘‘तरंग शक्ति’’ के दूसरे चरण की मेजबानी कर रहा है।

वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल ए.पी. सिंह, वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन और सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमणि जोधपुर वायु सेना स्टेशन पहुंचे और उड़ान के लिए तेजस लड़ाकू विमानों में सवार हुए।

इस दौरान वायुसेना के एयर मार्शल ए.पी. सिंह ने एकल सीट वाले एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को उड़ाया, जबकि नौसेना और सेना के उप प्रमुखों ने दो सीट वाले लड़ाकू विमान में उड़ान भरी।

भारत सहित आठ देशों की वायुसेनाएं अपने-अपने विमानों के साथ इस अभ्यास में भाग ले रही हैं और 16 अन्य देश पर्यवेक्षक देशों के रूप में इस अभ्यास को देखने के लिए शामिल हुए हैं।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार, इस अभ्यास का उद्देश्य इसमें भाग लेने वाली सेनाओं के बीच अंतर-संचालन को मजबूत करना है। यह अभ्यास भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय अभ्यास है।

इसके अलावा, 12 से 14 सितंबर तक एक रक्षा प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें भारत अपने देश में निर्मित हथियारों और विमानों का प्रदर्शन करेगा, ताकि मित्र देशों के बीच भारत में निर्मित परिसंपत्तियों को बढ़ावा देकर रक्षा निर्यात की वैश्विक क्षमता की संभावनाओं की तलाश की जा सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)