Rajasthan Election Result 2023: शुरुआती रूझान में कांग्रेस एवं भाजपा में कांटे की टक्कर
Photo Credits ANI

जयपुर, तीन दिसंबर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों से राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में कांटे की टक्कर के संकेत मिल रहे हैं.

टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे रुझान के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक भाजपा 100 सीट पर, कांग्रेस 85 पर और अन्य 12 सीट पर आगे हैं जबकि भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार कांग्रेस चार एवं भाजपा एक सीट पर आगे है. जयपुर की किशनपोल सीट पर कांग्रेस के अमीन कागजी आगे हैं. यह भी पढ़ें : Telangana Assembly Election Results 2023: तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलने की उम्मीद! 65 सीटों पर आगे, BRS 42 पर

टीवी चैनलों के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, डाक मतपत्रों की गिनती खत्म होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इस बारे में आधिकारिक आंकड़े अभी जारी नहीं किए हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान 25 नवंबर को हुआ था. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है.