देश की खबरें | राजस्थान : पंचायत चुनाव के पहले चरण में सरपंच पद के लिए 5388 उम्मीदवार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 21 सितंबर राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के पहले चरण में 1002 ग्राम पंचायतों में नाम वापसी की अवधि पूर्ण होने के बाद सरपंच पद के लिए 5388 और पंच पदों के लिए 11890 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में हैं।

पहले चरण में 13 सरपंच और 4468 पंच प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

यह भी पढ़े | राज्यसभा से निलंबित सांसदों का धरना जारी: 21 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि पहले चरण के लिए राज्य की 1002 ग्राम पंचायतों में 9042 प्रत्याशियों ने कुल 9066 नामांकन पत्र 19 सितम्बर को दाखिल किए। जांच के बाद 8875 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

इनमें से 20 सितम्बर को नाम वापसी के आखिरी दिन 3474 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया। अब राज्य में सरपंच पद के लिये अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 5388 रह गई है। जबकि नाम वापसी के बाद अब 11890 उम्मीदवार वार्ड पंच के लिए चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

यह भी पढ़े | Article 370: अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सरकारी भर्ती को लेकर युवाओं में नाराजगी.

मेहरा ने बताया कि सभी पंचायतों में 28 सितंबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी।

इन पंचायतों में कुल 33 लाख 40 हजार 35 मतदाता हैं।

राज्य में 28 सितम्बर को पहले चरण के मतदान के बाद दूसरा चरण तीन अक्टूबर को, तीसरा छह अक्टूबर को और चौथा चरण का मतदान 10 अक्टूबर को होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)