लोकसभा में सोमवार को महामारी रोग (संशोधन) विधेयक, 2020 पास हुआ.
Lok Sabha passes The Epidemic Diseases (Amendment) Bill, 2020. pic.twitter.com/n8mTUVCzO3— ANI (@ANI) September 21, 2020
छत्तीसगढ़ में नक्सल अभियान से लौट रहे सुरक्षा बलों की बस बाढ़ में पलटी गई. राहत की बात है सभी बाल-बाल बच गए.
#WATCH Chhattisgarh: A bus carrying security personnel overturned in a river in Bijapur, while crossing a flooded bridge. The personnel were returning after carrying out an anti-Naxal operation.
No injuries reported in the incident. pic.twitter.com/UTRWdAWqy1— ANI (@ANI) September 21, 2020
चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिली 10 रनों से जीत
That's that from Match 3 in Dubai as the @RCBTweets win by 10 runs.#Dream11IPL #SRHvRCB pic.twitter.com/UyNWfkq4pz— IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से मांग की है कि कोरोना संकट में मरने वाले डॉक्टरों को मिले शहीद का दर्जा मिले
बिहार विधानसभा चुनाव में एसपी किसी और को अपना समर्थन ना देकर आरजेडी को समर्थन देगी. पार्टी की तरफ से सोमवार को ऐलान किया गया.
आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी किसी भी पार्टी से गठबंधन ना करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 21, 2020
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किये गया है. जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई.
An earthquake of magnitude 3.5 occurred in Uttarkashi, Uttarakhand at 9 pm today: National Centre for Seismology— ANI (@ANI) September 21, 2020
बेंगलुरू में हुए 2008 के ब्लास्ट मामले में फरार आरोपी को सिटी एंटी-टेररिस्ट सेल ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था.
2008 Bengaluru serial blasts: Shoaib - an accused absconding since 2008 - detained by Bengaluru city Anti-Terrorist Cell (ATC), with the assistance of central agencies. He was detained in Kerala and is being brought to Bengaluru. A Red Corner Notice was issued against him.— ANI (@ANI) September 21, 2020
भारत ने मानवाधिकार परिषद की बैठक में पाकिस्तान को एक बार फिर से लताड़ा है. इसके साथ ही खुद के घर को संभालने की सलाह दी है.
It will be better for Pakistan to set its own house in order before it speaks about others: Senthil Kumar, First Secretary, Permanent Mission of India, Geneva, during India's right to reply at 45th Session of Human Rights Council https://t.co/xzC9rDGBxv— ANI (@ANI) September 21, 2020
राज्यसभा से निलंबित सांसदों का धरना जारी है. वे महात्मा गांधी के पुतले के पास बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
#WATCH: Suspended Trinamool Congress MP Dola Sen sings a song in the Parliament premises.
8 suspended Rajya Sabha MPs are protesting at Gandhi statue against their suspension from the House. pic.twitter.com/o1LXmni7Sp— ANI (@ANI) September 21, 2020
कृषि संबंधित सांसद में पारित दोनों बिल के विरोध में 15 राजनीतिक पार्टियों ने एक साथ राष्ट्रपति को पत्र लिखा है.
Joint Letter to the President of India by 15 political parties opposing the two anti-farmer bills passed in the Parliament. pic.twitter.com/qSmeXHjrh0— Congress (@INCIndia) September 21, 2020
देश और दुनिया में कोरोना महामारी थमनें का नाम नही ले रही है. बीते दिन देश में 92,605 ताजा नए ममाले आए जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 54,00,620 तक पहुंच चुकी है, साथ ही 86,752 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में विश्वभर में 2.43 लाख नए मामले सामने आए हैं और 3890 लोगों की जान चली गई है. राहत की बात ये है कि तीन करोड़ संक्रमितों में से सवा दो करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है
वहीं देश में कोरोना संकट के बीच अनलॉक-4 के तहत आज से कई चीजों में रियायत मिलने जा रही है. आज से सांस्कृतिक, मनोरंजन, धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में 100 लोगों को मास्क लगाकर शामिल होने की इजाजत है. इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखना, थर्मल स्कैनिंग का प्रावधान और हैंड वॉश या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा. साथ ही ओपन एयर थिएटर को भी खोलने के लिए आज से अनुमति दे दी जाएगी. वहीं देश के 10 राज्यों में एहतियात के साथ 9वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिए स्कूल भी खुलने जा रहे हैं.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें देश में मौसम की तो कर्नाटक और केरल में रविवार को भारी बारिश हुई. दोनों राज्यों के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना हैं क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा का कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को उमस भरी गर्मी रही और यहां अगले दो-तीन दिन तक बारिश के आसार नहीं है. पिछले 12 दिन से दिल्ली में बारिश नहीं हुई है.