21 Sep, 23:54 (IST)

लोकसभा में सोमवार को महामारी रोग (संशोधन) विधेयक, 2020 पास हुआ.

21 Sep, 23:50 (IST)

छत्तीसगढ़ में नक्सल अभियान से लौट रहे सुरक्षा बलों की बस बाढ़ में पलटी गई. राहत की बात है सभी बाल-बाल बच गए.

21 Sep, 23:40 (IST)

चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मिली 10 रनों से जीत

21 Sep, 23:34 (IST)

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से मांग की है कि कोरोना संकट में मरने वाले डॉक्टरों को मिले शहीद का दर्जा मिले

21 Sep, 22:41 (IST)

बिहार विधानसभा चुनाव में एसपी किसी और को अपना समर्थन ना देकर आरजेडी को समर्थन देगी. पार्टी की तरफ से सोमवार को ऐलान किया गया.

21 Sep, 22:18 (IST)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किये गया है. जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई.

21 Sep, 21:56 (IST)

बेंगलुरू में हुए 2008 के ब्लास्ट मामले में फरार आरोपी को सिटी एंटी-टेररिस्ट सेल ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था.

21 Sep, 21:44 (IST)

भारत ने मानवाधिकार परिषद की बैठक में पाकिस्तान को एक बार फिर से लताड़ा है. इसके साथ ही खुद के घर को संभालने की सलाह दी है.

21 Sep, 21:13 (IST)

राज्यसभा से निलंबित सांसदों का धरना जारी है. वे महात्मा गांधी के पुतले के पास बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

21 Sep, 20:35 (IST)

कृषि संबंधित सांसद में पारित दोनों बिल के विरोध में 15 राजनीतिक पार्टियों ने एक साथ राष्ट्रपति को पत्र लिखा है.

Load More

देश और दुनिया में कोरोना महामारी थमनें का नाम नही ले रही है. बीते दिन देश में 92,605 ताजा नए ममाले आए जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 54,00,620 तक पहुंच चुकी है, साथ ही 86,752 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में विश्वभर में 2.43 लाख नए मामले सामने आए हैं और 3890 लोगों की जान चली गई है. राहत की बात ये है कि तीन करोड़ संक्रमितों में से सवा दो करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है

वहीं देश में कोरोना संकट के बीच अनलॉक-4 के तहत आज से कई चीजों में रियायत मिलने जा रही है. आज से सांस्कृतिक, मनोरंजन, धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में 100 लोगों को मास्क लगाकर शामिल होने की इजाजत है. इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखना, थर्मल स्कैनिंग का प्रावधान और हैंड वॉश या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा. साथ ही ओपन एयर थिएटर को भी खोलने के लिए आज से अनुमति दे दी जाएगी. वहीं देश के 10 राज्यों में एहतियात के साथ 9वीं से 12वीं क्लास तक के छात्रों के लिए स्कूल भी खुलने जा रहे हैं.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

बात करें देश में मौसम की तो कर्नाटक और केरल में रविवार को भारी बारिश हुई. दोनों राज्यों के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना हैं क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा का कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को उमस भरी गर्मी रही और यहां अगले दो-तीन दिन तक बारिश के आसार नहीं है. पिछले 12 दिन से दिल्ली में बारिश नहीं हुई है.