विदेश की खबरें | राजपक्षे एक अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज पर दस्तखत के लिए भारत रवाना

कोलंबो, 15 मार्च आर्थिक मंदी से जूझ रहे श्रीलंका के वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे भारत के साथ एक अरब डॉलर के नए बेलआउट पैकेज पर हस्ताक्षर करने के लिए मंगलवार को नयी दिल्ली रवाना हुए।

श्रीलंका को आर्थिक संकट से निपटने में व्यापक वित्तीय सहायता मुहैया कराने के मुद्दे पर भारत सरकार के साथ एक अहम वार्ता के लिए राजपक्षे दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नयी दिल्ली आ रहे हैं।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि यात्रा के दौरान राजपक्षे एक अरब डॉलर के ऋण पर चर्चा करेंगे, जिससे देश में ईंधन, खाद्य और दवा के आयात के लिए धन मिलने की उम्मीद है।

श्रीलंका के सरकारी अखबार ‘डेली न्यूज’ ने बताया कि वित्त मंत्री राजपक्षे के साथ द्विपीय देश के ट्रेजरी सचिव एसआर अट्टीगल्ले भी भारत आएंगे।

श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई बेसिल राजपक्षे ने दिसंबर 2021 में भी भारत की दो दिवसीय यात्रा की थी। यह जुलाई 2021 में पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा थी।

जनवरी 2022 में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बेसिल राजपक्षे के साथ भारत की उन परियोजनाओं और निवेश योजनाओं पर चर्चा की थी, जो द्विपीय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)