नयी दिल्ली, 26 जुलाई दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश हुई। इससे यहां तापमान में कमी आई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मध्य दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, मुंडका, रोहिणी, बवाना और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।
यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: फाइनल ईयर UG और PG फोर्थ सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाओं की खबर को CMO ने किया खारिज.
रिज मौसम केंद्र में 22.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार तक छिटपुट स्थानों पर बारिश जारी रहेगी।
इसके बाद, मंगलवार और बुधवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत में व्यापक स्तर पर बारिश होने की संभावना है।
सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके साथ ही वायु में आर्द्रता बढ़ कर 95 प्रतिशत हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY