Rajasthan: राजस्थान के अनेक स्थानों पर बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

जयपुर, 4 अप्रैल : राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गयी है, वहीं बीकानेर में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र के गाढवाला गांव में सोमवार को खेत पर काम कर रहे दो भाइयों आत्माराम (19) और तेजाराम (20) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में 21 मिलीमीटर, जयपुर के पावटा में 17 मिलीमीटर, नागौर के परबतसर में 15 मिलीमीटर, लाडनूं में 13 मिलीमीटर, मकराना में 13 मिलीमीटर, डेगाना में 11 मिलीमीटर, जयपुर के विराटनगर में 11 मिलीमीटर, जमवारामगढ़ में 11 मिलीमीटर, और अन्य कई स्थानों पर 10 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.

विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राज्य के अधिकतर इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37.2 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी की टिप्पणी मीडिया का अपमान: भाजपा

जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व नागौर जिलों में दोपहर बाद मध्यम से तीव्र मेघ गर्जन, अचानक तेज हवाएं व हल्के से मध्यम बारिश तथा शेष भागों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा ज्यादातर इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है.