अहमदाबाद, 30 अगस्त गुजरात के अधिकांश भागों में शुक्रवार को बारिश में कमी आई, लेकिन नदियों के उफान पर होने के कारण विभिन्न कस्बों और गांवों में अब भी लबालब पानी भरा हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राज्य आपात अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार राज्य के केवल चार स्थान पर सुबह छह से अपराह्न दो बजे के बीच 15 से 26 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई जबकि अन्य हिस्सों में इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आगाह किया है कि कच्छ क्षेत्र पर बना गहन दबाव क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।
एसईओसी के अनुसार इस मौसमी प्रणाली की वजह से राज्य में सुबह छह से अपराह्न दो बजे के बीच कच्छ जिले की मुंद्रा तालुका में सबसे अधिक 26 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा गिर सोमनाथ के वेरावल में 18 मिलीमीटर, देवभूमि द्वारका में 16 मिलमीटर, बनासकांठा के दंतीवाड़ा में 15 मिलीमीटर, कच्छ जिले के अंजार तालुका में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।
अधिकारियों ने कहा कि कच्छ जिले के मांडवी कस्बे के विभिन्न भागों और भुज, अंजार व नखटराना कस्बों में जलभराव की समस्या रही।
नगर निगम के अधिकारियों ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वडोदरा शहर में अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, जहां विश्वामित्री नदी के उफान पर होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि खतरे के निशान से 37 फुट से ऊपर बहने वाली नदी शुक्रवार को 23.16 फुट पर थी और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए 6,073 लोगों में से 1,610 अपने घरों को लौट चुके हैं।
अधिकारियों ने बुधवार को कहा था कि इस सप्ताह की शुरुआत में राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में 26 लोंगों की मौत हो गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)