नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. गहलोत की शुक्रवार को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई. राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘अशोक गहलोत जी के शीघ्र और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी गहलोत के जल्द सेहमतमंद होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं. गहलोत की शुक्रवार को जयपुर के सरकारी सवाई मान सिंह अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई. डाक्टरों के अनुसार वे अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें दो तीन दिन पूर्ण आराम की सलाह दी गई है. यह भी पढ़े: Rajasthan: एंजियोप्लास्टी के बाद सीएम अशोक गहलोत के सेहत में सुधार, डॉक्टरों को मिला 90 फीसदी ब्लॉकेज
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा सुधीर भंडारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की तीन मुख्य धमनियों में से एक में 90 प्रतिशत अवरोध मिला। उनकी एक धमनी की एंजियोप्लास्टी हुई. एक धमनी में स्टेंट लगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गहलोत अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही सामान्य कामकाज करने लगेंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)