Rahul Gandhi on OROP: राहुल गांधी ने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से ओआरओपी संशोधन को लेकर सवाल किए
राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 20 फरवरी : रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के शीर्ष अधिकारियों से वन रैंक, वन पेंशन (OROP) की लंबित समीक्षा से संबंधित सवाल किए. सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय के अधिकारियों ने समिति को सूचित किया कि कुछ निश्चित मुद्दों को तय किया जाना बाकी है.

इन मामलों को देखने के लिए एक समिति का गठन किया गया है और समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद समीक्षा की जाएगी. वरिष्ठ भाजपा नेता जुएल उरांव की अध्यक्षता वाली रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. इससे पहले बृहस्पतिवार को हुई बैठक में राहुल गांधी और उरांव के बीच तीखी बहस हुई थी. यह भी पढ़ें : Haridwar Kumbh 2021: 1 अप्रैल से शुरू होकर 28 दिनों तक चलेगा हरिद्वार कुंभ, रजिस्ट्रेशन के लिए यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

बृहस्पतिवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत, तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारी और रक्षा सचिव अजय कुमार बृहस्पतिवार को भाजपा नेता जुएल उरांव की अध्यक्षता वाली रक्षा मामलों की संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए थे.