Qatar Open 2024: कतर ओपन से हटे स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल, फिटनेस को लेकर जताई चिंता
Rafael Nadal

Qatar Open 2024: नडाल ने सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘मैं दोहा में खेलना पसंद करता जहां आयोजकों के साथ दर्शकों ने भी मेरा भरपूर समर्थन किया. दुर्भाग्य से मैं अभी प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हूं और इस कारण दोहा नहीं आ पाऊंगा. मैं वास्तव में 2014 की अविस्मरणीय जीत के बाद दोहा में खेलना चाहता था.’’ यह भी पढ़ें: टॉमी पॉल ने जीता दूसरा एटीपी खिताब, फाइनल में अपने ही देश के मार्कोस गिरोन को दी मात

उन्होंने कहा,‘‘मैं लास वेगास में होने वाले प्रदर्शनी मैच और इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में खेलने के लिए खुद को तैयार करने पर ध्यान दूंगा.’’

ट्वीट देखें:

स्पेन के इस 37 वर्षीय खिलाड़ी को 3 मार्च को कार्लोस अल्कराज़ के खिलाफ प्रदर्शनी मैच खेलना है और इसके बाद वह कैलिफोर्निया में इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.

नडाल ने जनवरी में एक साल बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की थी. उन्होंने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में तीन मैच खेले थे लेकिन इसके बाद वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन से हट गए थे. इसके बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)