जरुरी जानकारी | गुजरात में गुणवत्ता को बनाएंगे विकास की आधारशिलाः मुख्यमंत्री पटेल

अहमदाबाद, 11 जुलाई गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य गुणवत्ता को पूरी सफलता से अपनाने और इसे राज्य में विकास की आधारशिला बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पटेल ने गुजरात में गुणवत्ता को लेकर प्रतिबद्धता जताने वाली पहल ‘गुणवता संकल्प गुजरात’ की शुरुआत के मौके पर यह बात कही। भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) की इस पहल का उद्देश्य राज्य में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में महत्वपूर्ण गुणवत्ता हस्तक्षेपों पर ध्यान केंद्रित करना है।

एक बयान के मुताबिक, ‘गुणवता संकल्प गुजरात’ पहल का उद्देश्य गुणवत्ता हस्तक्षेपों के माध्यम से राज्य सरकार की पहल को बढ़ाना और उनका समर्थन करना, जमीनी स्तर पर गुणवत्ता की बुनियाद स्थापित करना और अमृत काल में ‘विकसित गुजरात’ के लिए एक समग्र गुणवत्ता पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है।

मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि कुछ साल पहले तक भारत में गुणवत्ता एक बड़े पैमाने पर नजरअंदाज किया जाने वाला शब्द था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश गुणवत्ता की ओर बढ़ रहा है।

पटेल ने कहा, ‘‘चाहे मेक इन इंडिया हो, डिजिटल इंडिया हो या आत्मनिर्भर भारत, प्रधानमंत्री ने जो भी आंदोलन शुरू किए हैं, उनमें उल्लेखनीय प्रगति हुई है। हम गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि हम इसे विकास की आधारशिला बनाने में 100 प्रतिशत सफलता हासिल करेंगे।’’

इस अवसर पर क्यूसीआई के चेयरमैन जक्षय शाह ने कहा, ‘‘इस पहल का उद्देश्य जीवन, आजीविका और उद्योग के हर पहलू में गुणवत्ता के सिद्धांतों को शामिल करना है। हम साथ मिलकर गुणवत्ता और उत्कृष्टता में नए मानक स्थापित करेंगे, जिससे गुजरात विकसित भारत का पहला विकसित राज्य बनेगा।’’

‘गुणवत्ता संकल्प’ राज्य की सहभागिता पर आधारित पहल है। इसमें क्यूसीआई राज्यों के साथ मिलकर उनकी विकास यात्रा को अखिल भारतीय गुणवत्ता आंदोलन का हिस्सा बनाता है। यह सरकार और उद्योग के हितधारकों को साथ लाता है, बाधाएं दूर करता है और गुणवत्ता का पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए रूपरेखा बनाता है।

यह गुणवत्ता संकल्प का पांचवां संस्करण था। इससे पहले उत्तर प्रदेश, असम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में इसके संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)