जरुरी जानकारी | क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का शेयर पहले दिन के कारोबार में 55 प्रतिशत चढ़ा, ऊपरी सर्किट सीमा को छुआ

नयी दिल्ली, 14 जनवरी क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड का शेयर मंगलवार को 290 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 55 प्रतिशत की तेज बढ़त के साथ बंद हुआ।

कंपनी शेयर ने बीएसई में 28.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 374 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 54.74 प्रतिशत की तेजी के साथ ऊपरी सर्किट सीमा 448.75 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में, यह शुरुआती कारोबार में 27.58 प्रतिशत चढ़कर 370 रुपये हो गया। बाद में यह 53.10 प्रतिशत के उछाल के साथ ऊपरी सर्किट सीमा 444 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,795 करोड़ रुपये रहा।

मात्रा के लिहाज से, बीएसई में कंपनी के 15.38 लाख शेयरों और एनएसई में 146.76 लाख शेयरों का आदान-प्रदान हुआ।

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को बृहस्पतिवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 185.82 गुना अभिदान मिला था।

आरंभिक शेयर बिक्री का मूल्य दायरा 275-290 रुपये प्रति शेयर था।

आईपीओ पूरी तरह 290 करोड़ रुपये के नए शेयरों पर आधारित था। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं थी।

कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)