Punjab Illegal Call Center Fraud Case: मोहाली में लोगों से 50 करोड़ रुपये ठगने वाले अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, आठ लोग गिरफ्तार

मोहाली, 18 जून : पंजाब पुलिस ने मोहाली में एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जिस पर ऑनलाइन ठगी के जरिए लोगों से करीब 50 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मोहाली के पुलिस अधीक्षक (शहर) सिरिवेनेला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहाली के सेक्टर 91 स्थित ईडन कोर्ट सोसायटी के एक फ्लैट में अवैध कॉल सेंटर संचालित हो रहा है. उन्होंने बताया कि इसके बाद जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें : Air India Plane Crash: एयर इंडि विमान हादसा, 210 लोगों के DNA मिलान पूरे, 187 शव परिजनों को सौंपे गए

पुलिस ने आरोपियों की कार्यप्रणाली का ब्यौरा साझा करते हुए बताया कि आरोपी एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे, जो लोगों को डराने वाले संदेश भेजकर झूठा दावा करता था कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी खरीदी है और उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए जाएंगे. पुलिस ने धोखाधड़ी की गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए गए 12 लैपटॉप, पीड़ितों से संवाद करने के लिए इस्तेमाल किए गए 14 मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है.