पंजाब: ड्रग्स के अवैध कारोबार में संलिप्त पिता-पुत्र गिरफ्तार, गिरोह का किया भांडाफोड़
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

चंडीगढ़, 29 अगस्त: पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने देश में मादक औषधि के अवैध उत्पादन एवं आपूर्ति के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वे दोनों पिता-पुत्र हैं. पुलिस ने बताया कि दिल्ली के नरेला स्थित न्यूटेक हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के कृष्ण कुमार अरोड़ा और उसके बेटे गौरव अरोड़ा को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया.

पंजाब पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने एक बयान में कहा, "गिरफ्तार किए गए पिता-पुत्र देश में मादक औषधि के बड़े निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता हैं"

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़: गुड़गांव पुलिस ने भोंडसी जेल अधिकारी और मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले को किया गिरफ्तार

आगे कहा कि, "वे विभिन्न गिरोह के माध्यम से देशभर में हर महीने करीब 18-20 करोड़ गोलियां, कैप्सूल एवं सीरप अवैध रूप से भेज रहे थे, जिसकी कीमत करीब 70-80 करोड़ रुपये है. इस गिरोह का हाल में पंजाब पुलिस ने पर्दाफाश किया था."