चंडीगढ़, 5 मई : कोविड (Covid) रोधी टीके के कम होते भंडार के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने मंगलवार को राज्य के लिये टीके का आवंटन बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य में टीके की फिलहाल 50 हजार से भी कम खुराक बची हैं.
अमरिंदर ने एक ट्वीट में कहा, “एक मई से 15 मई के लिये केंद्र का आवंटन सिर्फ 6 लाख खुराक यानी 40 हजार खुराक प्रतिदिन का है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी से अनुरोध है कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तत्काल समीक्षा कर पंजाब के लिये आवंटन बढ़ाएं.” यह भी पढ़ें : COVID-19: कई राज्यों में गिरने लगा कोरोना का ग्राफ लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी डरावने
पंजाब सरकार ने 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिये सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पास 30 लाख खुराकों के लिये ऑर्डर दिया है.