Punjab Municipal Corporation Election: नगर निकाय चुनाव के तहत पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 27 प्रतिशत मतदान
Vote (img: tw)

चंडीगढ़, 21 दिसंबर : पंजाब में पांच नगर निगमों और 44 नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के चुनाव के लिए शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 27 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सुबह नौ बजे तक औसतन 10 प्रतिशत मतदान हुआ और पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 27 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज ही मतगणना होगी. पंजाब में पांच नगर निगमों - अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा के अलावा 44 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए चुनाव हो रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए कुल 3,336 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन चुनावों के लिए कुल 3,809 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नगर निकाय चुनावों में 17.75 लाख महिलाओं सहित कुल 37.32 लाख मतदाता मतदान के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जा रहा है. मतदाता ठंड के मौसम में भी वोट डालने के लिए कई मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े रहे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तरुण चुघ, कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला, लुधियाना के विधायक अशोक पराशर और जालंधर छावनी के विधायक परगट सिंह समेत कई नेताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पटियाला में भाजपा ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के इशारे पर फर्जी मतदान किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : VIDEO: राजस्थान में हाईवे पर 8 बार पलटी कार, हादसे में नहीं आई एक भी खरोंच, शोरूम पहुंचकर यात्रियों ने मांगी चाय

भाजपा नेता जय इंदर कौर ने आरोप लगाया कि वार्ड में कुछ बाहरी लोग घूम रहे हैं और उन्होंने पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पटियाला में वार्ड संख्या 34 से भाजपा उम्मीदवार सुशील नय्यर ने एक मतदान केंद्र पर फर्जी वोट डाले जाने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह की धमकी दी. पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह के मौके पर पहुंचने के बाद भाजपा नेता जय इंदर कौर और पार्टी समर्थकों को पुलिस अधिकारी के साथ बहस करते हुए देखा गया. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को बिना उचित सत्यापन के वोट डालने की अनुमति दी जा रही है और वे फर्जी मतदान कर रहे हैं. भाजपा के एक समर्थक ने कहा, ‘‘कोई भी उन्हें रोक नहीं रहा. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?’’

सिंह ने इसके जवाब में कहा, ‘‘मतदान की वीडियोग्राफी हो रही है.’’ इससे पहले, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की बेटी कौर ने आरोप लगाया था कि ‘आप’ विधायक चेतन सिंह जौरामाजरा और गुरलाल घनौर वार्ड संख्या 34 के लिए बाहरी लोग हैं, लेकिन वे इलाके में मौजूद हैं. पटियाला में शिरोमणि अकाली दल ने दावा किया कि वार्ड नंबर 15 में उसके बूथ पर तोड़फोड़ की गई. नगर निकाय चुनाव को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. पार्टी नवंबर में हुए चार विधानसभा उपचुनावों में से तीन में जीत हासिल करने के बाद नगर निगम चुनावों में भी अपनी जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी. इन चुनावों के जरिए शहरी मतदाताओं के बीच सत्तारूढ़ पार्टी की लोकप्रियता का पता चलेगा.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनावों से पहले ‘आप’ उम्मीदवारों के लिए रोड शो किए और प्रचार किया. ‘आप’ की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद अमन अरोड़ा की भी यह पहली परीक्षा होगी. इन चुनावों में कांग्रेस का भी बहुत कुछ दांव पर लगा है. कांग्रेस को अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और पटियाला नगर निगमों में बहुमत मिला था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) भी नगर निगम चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.