चंडीगढ़ पर पंजाब विधानसभा के प्रस्ताव पर भड़के सुरजेवाला, कहा- यह सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए किया गया
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, एक अप्रैल: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पंजाब विधानसभा द्वारा चंडीगढ़ से संबंधित प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि चंडीगढ़ पंजाब एवं हरियाणा दोनों की राजधानी है तथा इस प्रस्ताव का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह प्रस्ताव पारित करवाया है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल बोले- बेमानी है पंजाब सरकार का रेजुलेशन, चंडीगढ़ दोनों राज्यों की राजधानी थी है और रहेगी. 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘सस्ती लोकप्रियता हासिल करने व अख़बार की खबर बनाने के लिए भगवंत मान जी बेसिर-पैर के प्रस्ताव पारित कर रहे हैं. चंडीगढ़ हरियाणा व पंजाब की राजधानी है. हरियाणा का अधिकार कोई नहीं छीन सकता. सच यही है.’’

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘पंजाब विधानसभा का प्रस्ताव काग़ज़ का एक टुकड़ा है, जिसके कोई मायने नहीं.’’ गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा ने चंडीगढ़ को तत्काल राज्य को हस्तांतरित करने की मांग करने वाला प्रस्ताव शुक्रवार को पारित कर दिया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन के साथ ही साझा संपत्तियों में संतुलन बिगाड़ने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.

मुख्यमंत्री मान ने भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों की अनुपस्थिति में यह प्रस्ताव पेश किया. इन विधायकों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया था. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल के सदस्य और बहुजन समाज पार्टी के इकलौते विधायक इस प्रस्ताव के समर्थन में आए और केंद्र के कदम को ‘‘तानाशाही और निरंकुश’’ बताया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)