देश की खबरें | बांग्लादेश में हिंदुओं पर 'अत्याचार' को लेकर पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन जारी

कोलकाता, 11 दिसंबर पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कथित हमलों को लेकर पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को प्रदर्शन हुए।

एक रैली कोलकाता के बड़ा बाजार क्षेत्र में आयोजित की गई, जबकि दूसरी रैली नादिया जिले के राणाघाट में आयोजित की गई।

कोलकाता की अलीपुर अदालत में भी वकीलों ने प्रदर्शन किया तथा पड़ोसी देश की अंतरिम सरकार से वहां शांति सुनिश्चित करने और सभी के अधिकारों की रक्षा करने की मांग की।

बड़ा बाजार में रैली का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सायंतन घोष और राजू बंद्योपाध्याय ने किया। उन्होंने पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए।

राणाघाट में रैली का आयोजन विभिन्न हिंदू समूहों द्वारा किया गया था। वहां भी प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को रोकने की मांग की।

अलीपुर अदालत में वकीलों ने हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास के लिए न्यायोचित सुनवाई की मांग की।

हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ देशद्रोह मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई जल्द करने का अनुरोध बांग्लादेश की एक अदालत द्वारा खारिज करने पर टिप्पणी करते हुए वकीलों ने कहा, "हर किसी को न्याय और आत्मरक्षा का अधिकार है और इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए।"

पांच अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश में अशांति का माहौल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)