देश की खबरें | कर्नाटक में परिवहन निगम कर्मचारियों, किसानों का विरोध-प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 10 दिसंबर कर्नाटक में परिवहन निगमों के सैंकड़ों कर्मचारियों के अलावा व्यापार संघों और कुछ किसान संगठनों से जुड़े सैकड़ों सदस्यों का अपनी मांगों को लेकर लगातार तीसरे दिन बृहस्पतिवार को भी प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने रैलियां निकालीं।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि हड़ताल से शहर में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़े | JEE Exam: अब एक वर्ष में चार बार होंगी जेईई की परीक्षाएं.

परिवहन कर्मी सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं जबकि किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं ।

प्रदर्शनकारी कर्मचारी बैंगलोर महानगर परिवहन निगम और कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम के हैं।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: केंद्र के रवैये से आक्रामक हुए किसान, कहा-अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो रेलवे ट्रैक को करेंगे ब्लॉक.

केंद्र सरकार किसान नेताओं से इस मुद्दे पर चर्चा करने की अपील कर रही है लेकिन वे अपनी मांगों पर डटे हुए हैं।

विधानसभा का शीतकालीन सत्र चलने के कारण विधान सौध के आसपास पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई थी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)