Protest March for Water: अकोला में शिवसेना (यूबीटी) के विधायक, अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
शिवसेना का चुनाव चिह्न 'धनुष और तीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

अकोला, 13 मार्च : महाराष्ट्र के अकोला में प्रशासन की अनुमति के बिना कथित तौर पर पैदल मार्च करने के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधायक नितिन देशमुख और पार्टी के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देशमुख ने 10 अप्रैल को अपने बालापुर विधानसभा क्षेत्र के 69 गांवों में पानी की आपूर्ति के लिए राज्य के विदर्भ क्षेत्र में अकोला से नागपुर तक मार्च का नेतृत्व किया था.

ओल्ड सिटी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों की अनुमति के बिना पैदल मार्च निकाला गया था.’’ यह भी पढ़ें : UP Shocker: प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मार कर हत्या करने के बाद खुद भी जान दी

देशमुख ने जिला प्रशासन द्वारा उनके विरोध मार्च को अनुमति नहीं दिए जाने की निंदा की. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन को राजनीतिक दबाव के कारण उद्धव ठाकरे समर्थकों पर इस तरह के मामले दर्ज करने के बजाय लोगों को राहत देने की दिशा में काम करना चाहिए.