कोलकाता: केंद्र सरकार (Central Government) की ‘अग्निपथ योजना’ (Agneepath Scheme) के खिलाफ जारी प्रदर्शन के कारण पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) ने रविवार को कोलकाता (Kolkata) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली 29 ट्रेन (Train) रद्द कर दीं. कई ट्रेन के समय में बदलाव किया गया, जिनमें हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Howrah-New Delhi Rajdhani Express) भी शामिल है. पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन से तय समय के बाद रवाना हुई. हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस (Howrah-Dibrugarh Kamrup Express) को परिचालन बाधाओं के कारण रविवार के लिए रद्द कर दिया गया. Agneepath Scheme: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने 'अग्निपथ' के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई की, कहा- 'इस सरकार को गिराइए'
अधिकारी ने कहा कि रविवार को 29 ट्रेन रद्द की गईं जिनमें हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, योग नगरी ऋषिकेश-दून एक्सप्रेस, सियालदह-जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस और कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस शामिल हैं.
सशस्त्र बलों में अल्प अवधि की संविदा भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस को भी परिचालन बाधाओं के कारण रविवार के लिए रद्द कर दिया गया है. असम के कई जिले बाढ़ की चपेट में है, जिससे परिवहन सेवाएं चरमरा गई हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)