नयी दिल्ली, 10 अगस्त बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में 35 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर अपने घर में मृत मिला है।
पुलिस ने बताया कि उसके सिर पर चोट के निशान हैं।
उन्होंने कहा कि मृतक राजीव घर में अकेला रहता था। वह इससे पहले हत्या और हत्या के प्रयास के दो-दो मामलों समेत 12 मामलों में शामिल रहा था।
पुलिस को सुबह करीब 11 बजे घटना की जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को उसका खून में लथपथ शव मिला। उसके सिर पर चोट के निशान थे।
यह भी पढ़े | Tamil Nadu Mobile Phone Blast: तमिलनाडु में मोबाइल फोन विस्फोट, महिला समेत उसके दो बच्चों की झुलसकर मौत.
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) गौरव शर्मा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की तलाश जारी है।
उन्होंने कहा, ''वह अन्य अपराधियों के संपर्क में रहने के लिये अपने पैतृक घर से दूर अकेला रह रहा था।''
पुलिस ने कहा कि राजीव के खिलाफ हत्या के मामले चल रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)