उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाओं पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र
प्रियंका गांधी व सीएम योगी (Photo Credits: PTI)

लखनऊ, 1 अगस्त: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि, "राज्य में अपराध और कोरोना दोनों बेलगाम हो चुके हैं." यह जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने शनिवार को दी. प्रियंका ने योगी को पत्र में लिखा है, "पिछले दिनों मैंने एक पत्र के माध्यम से प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की तरफ आपका ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की थी. दिन दहाड़े आम लोगों के साथ घट रही आपराधिक घटनाओं के चलते प्रदेश के आमजनों के मन में एक डर का भाव बैठ गया है. प्रदेश में अपराध और कोरोना वायरस दोनों बेलगाम हो चुके हैं."

उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने पत्र में लिखा कि उन्होंने लोगों को कहते सुना है कि, "उत्तर प्रदेश में अपहरण एक उद्योग बन चुका है और हत्या एक रोजनामचा. लूट एवं बलात्कार की घटनाओं से प्रदेश दहल उठा है. यह सब सिर्फ एक चीज की तरफ इशारा करता है कि किसी न किसी कारण से अपराधी बेखौफ हैं और शासन-प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया है."

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में वकील की हत्या मामले को लेकर प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा-उप्र में जंगलराज, क्राइम और कोरोना कंट्रोल से बाहर

उन्होंने संभल जिले में हाल ही में हुई एक आपराधिक घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री को लिखा है पुनः एक घटना के माध्यम से पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति की तरफ मैं आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहती हूँ. संभल जिले के चंदौसी में रहने वाले रामौतार शर्मा इफ्को किसान सेवा केंद्र से सेवानिवृत्त थे और गाँव बिचेटा चौराहे पर खाद की दुकान चलाते थे.

शर्मा और उनके बेटे पर गत 30 जुलाई की शाम को दुकान से वापस जाते वक्त बदमाशों ने गोली चलाई व उनके पैसे लूट लिए. इस घटना में शर्मा की मृत्यु हो गई और उनके बेटे बाल-बाल बचे. इस घटना से पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है. प्रियंका गांधी ने पत्र में मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर शर्मा के परिवार को न्याय दिलाया जाए.

साथ ही शर्मा के परिवार के लिए आर्थिक मदद की भी प्रदेश सरकार घोषणा करे. पत्र में उन्होंने लिखा है कि अपराध की बढ़ती घटनाओं से उत्तर प्रदेश में भय का माहौल है. आम जन, महिलाएं, बच्चे, व्यापारी इत्यादि डर के साये में हैं. उन्होंने पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कानून व्यवस्था को ठीक करने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गुजारिश की है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)