नई दिल्ली, 25 जून: इसरो प्रमुख के सिवन (K Sivan) ने बृहस्पतिवार को कहा कि निजी क्षेत्र को अब रॉकेट एवं उपग्रह बनाने और प्रक्षेपण सेवाएं मुहैया कराने जैसी अंतरिक्ष गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) के अंतरग्रहीय मिशन का भी हिस्सा बन सकता है.
कैबिनेट ने ग्रहों पर अन्वेषण के मिशन समेत अंतरिक्ष गतिविधियों में निजी क्षेत्र की भागीदारी को बुधवार को अनुमति दी.
Space sector,where India is among handful of countries with advanced space technology,can play significant role in boosting industrial base of India.Govt's decided to implement reformed measures to leverage ISRO's achievement by opening space sector for pvt enterprises:ISRO chief pic.twitter.com/lhLbCPR1Xv
— ANI (@ANI) June 25, 2020
यह भी पढ़ें: जब फ्लाइट में सफर करते दिखे इसरो चीफ के सिवन, केबिन क्रू और यात्रियों ने तालियों से किया स्वागत: देखें VIDEO
हालांकि सिवन ने कहा कि इसरो की गतिविधियां कम नहीं होंगी और वह उन्नत शोध एवं विकास, अंतरग्रहीय और मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशनों समेत अंतरिक्ष आधारित गतिविधियां जारी रखेगा.