प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न उत्सवों के अवसर पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 14 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशभर में मनाए जा रहे विभिन्न उत्सवों के अवसर पर देशवासियों को मंगलवार को शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि देश को कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण से मिलकर लड़ने के लिए भविष्य में और ताकत मिले. देशभर में सोमवार और मंगलवार को विभिन्न उत्सव मनाए जा रहे हैं. इनमें से अधिकतर उत्सवों का संबंध फसल की कटाई से है.

मेादी ने ट्वीट किया, "विभिन्न उत्सव मना रहे भारतवासियों को शुभकामनाएं. ईश्वर करे कि ये उत्सव भारत में भाईचारे की भावना को गहरा करें." उन्होंने उम्मीद जताई कि ये उत्सव खुशियां एवं अच्छा स्वास्थ्य लेकर आएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा, "ईश्वर करे कि हमें कोविड-19 महामारी से मिलकर लड़ने के लिए भविष्य में और ताकत मिले."

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे देश को करेंगे संबोधित, लॉकडाउन का कर सकते हैं ऐलान

बता दें कि भारतीय संविधान के रयचिता, महान राजनेता, चिंतक और समाज सुधारक डॉ. भीमराव आंबेडकर की आज यानी 14 अप्रैल 2020 को 129वीं जयंती मनाई जा रही है. उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था.