कोलकात, 2 मार्च : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मोदी शुक्रवार से राज्य की दो दिन की यात्रा पर हैं. वह पूर्वाह्न करीब 10.30 बजे नादिया जिले के कृष्णानगर जाएंगे और परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री पुरुलिया जिले में स्थित दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के द्वितीय चरण (2x660 मेगावाट) की आधारशिला रखेंगे. यह भी पढ़ें : Anant Ambani-Radhika Pre Wedding: सिंगर गायक सुखविंदर सिंह, उदित नारायण, प्रीतम, नीति मोहन और मोनाली ठाकुर पहुंचे जामनगर- देखें वीडियो
वह मेजिया थर्मल पावर स्टेशन में 650 करोड़ रुपये की लागत से विकसित फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली का उद्घाटन करेंगे. शुक्रवार को मोदी ने पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के आरामबाग क्षेत्र से 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था.