देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की, सुशासन पर जोर दिया

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की और अपने सहयोगियों को सुशासन एवं जन सेवा का संदेश दिया।

राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के बाद मंत्रिपरिषद की यह पहली बैठक थी। इसमें कुछ केंद्रीय सचिव भी शामिल हुए।

बैठक में सरकार के पहले तीन महीनों के कामकाज का जायजा लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि इसमें विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए सुधारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भविष्य के एजेंडे पर भी चर्चा की गई।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने सभी सहयोगियों को याद दिलाया कि राजनीति राष्ट्र सेवा का एक साधन है, न कि केवल सत्ता में बने रहने का जरिया। उन्होंने बताया कि मोदी ने मंत्रियों से विनम्र रहने को भी कहा।

सूत्रों के अनुसार, हरियाणा में भाजपा की अभूतपूर्व जीत और जम्मू-कश्मीर में अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सुशासन, समावेशी विकास और लोगों की सेवा मंत्रियों का लक्ष्य होना चाहिए।

यह बैठक पांच घंटे तक चली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)