विदेश की खबरें | पश्चिमी नेपाल में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, कोई हताहत नहीं
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

काठमांडू, 21 दिसंबर नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र के बाजुरा जिले में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन कई घरों में दरारें आ गई हैं।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, बाजुरा जिले में तड़के 4.14 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई। वहीं, भूकंप का केंद्र जगन्नाथ ग्रामीण नगरपालिका के गोत्री क्षेत्र में था।

बाजुरा के जिला प्रशासन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन कई घरों में दरारें आ गईं।

अधिकारी ने बताया कि बुद्धिनंदा नगरपालिका-4 में स्थित एक मकान ढह गया, जिसके बाद तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पश्चिमी नेपाल के बझांग और आसपास के जिलों में मंगलवार शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, बझांग जिले के तालकोट ग्रामीण नगरपालिका के धामने क्षेत्र में शाम पांच बजकर सात मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था।

बझांग जिला पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता किशोर जोशी के अनुसार, भूकंप के कारण किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)