भुवनेश्वर, छह जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से ओडिशा में रायगड़ा रेल मंडल भवन की आधारशिला रखी।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह रायगड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। ओडिशा के राज्यपाल कंभमपति हरि बाबू भुवनेश्वर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
आधारशिला रखने के बाद मोदी ने कहा कि रायगड़ा रेल मंडल ओडिशा में रेल संपर्क को मजबूत करेगा, खासकर दक्षिणी क्षेत्र में जहां राज्य के अधिकतर आदिवासी रहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह रेल मंडल क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा में प्रचुर प्राकृतिक संसाधन और विशाल समुद्र तट है, तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए इसमें महत्वपूर्ण संभावनाएं हैं। राज्य में 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाएं जारी हैं। साथ ही सात गति शक्ति कार्गो टर्मिनल की स्थापना भी की जा रही है, जिससे व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा में रायगड़ा रेल मंडल भवन की आधारशिला रखने से राज्य के रेलवे बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। मोदी ने कहा, ‘‘इससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आस-पास के इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और क्षेत्र का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास होगा।’’
उन्होंने कहा कि रायगड़ा मंडल पूर्वी तटीय रेलवे के तहत काम करेगा।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा में रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इन क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास में प्रगति होगी।’’
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री माझी ने ओडिशा के विकास के लिए मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रधानमंत्री पिछले छह महीनों में तीन बार राज्य का दौरा कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘रायगड़ा में नया रेलवे मंडल क्षेत्र में औद्योगिकीकरण गतिविधियों को और बढ़ावा देगा। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार हुआ है।’’
करीब 107 करोड़ रुपये की इस परियोजना का उद्देश्य रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है, ताकि क्षेत्र को लाभ मिले। रायगड़ा रेल मंडल भवन में कुशल ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए कई प्रमुख घटक शामिल होंगे, जिसमें रायगड़ा में मंडल का मुख्यालय, एक आधुनिक डीआरएम कार्यालय भवन और रेलवे संचालन का प्रबंधन करने के लिए एक ‘डिवीजनल कंट्रोल ऑफिस’ शामिल है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)