PM मोदी को महाराष्ट्र में COVID-19 की स्थिति से कराया अवगत: देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits-ANI)

मुंबई, 18 जुलाई: वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति से अगवत कराया है. उन्होंने मोदी से मुलाकात के बाद शुक्रवार रात को दिल्ली में पत्रकारों को यह जानकारी दी. फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुंबई, पुणे और राज्य के अन्य हिस्सों में हालात के बारे में पूछा था. उन्होंने कहा, ‘"विपक्ष का नेता होने के नाते व्यवस्था में कमियों और सुधार के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों के बारे में सरकार को बताना मेरा काम है. मैं मांग करता रहा हूं कि मुंबई में जांच बढ़ाई जानी चाहिए."

फडणवीस कोरोना वायरस (Coronavirus) स्थिति और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा करते रहे हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. उन्होंने बाद में कहा कि शाह के साथ बैठक के दौरान कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई क्योंकि यह राज्य में चीनी उद्योग को वित्तीय सहायता मुहैया कराने के मुद्दे पर चर्चा थी.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: मां-बेटी को आत्मदाह के लिए उकसाने के मामले में लखनऊ पुलिस ने MIM नेता कादिर खान को किया गिरफ्तार, 4 के खिलाफ FIR दर्ज

फडणवीस ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार राज्य में चीनी उद्योग और किसानों के लिए अच्छे पैकेज की घोषणा करेगी." फडणवीस का शनिवार को भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा से मुलाकात करने का कार्यक्रम है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)