पुरी, 10 अक्टूबर : ओडिशा (Odisha) के पुरी शहर में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में 12 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में शनिवार को एक पुजारी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब हैदराबाद से आयी लड़की परिसर में स्थित एक छोटे मंदिर में पूजा कर रही थी.
घटना के समय लड़की बमाना मंदिर में अकेली थी जबकि उसके माता-पिता मुख्य मंदिर में थे. गौरतलब है कि श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में 136 छोटे-छोटे मंदिर हैं. यह भी पढ़ें : दुष्कर्म पीड़िता को धमकी देने के आरोप में फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के संस्थापक समेत तीन गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के. वी. सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है और मजिस्ट्रेट के समक्ष लड़की का बयान दर्ज कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.