देश की खबरें | राष्ट्रपति मुर्मू ने साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला

नयी दिल्ली, दस जुलाई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला।

राष्ट्रपति सचिवालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति का यह प्रेरणादायक कदम ऐसे समय में भारत के बैडमिंटन की महाशक्ति के रूप में उभरने के अनुरूप है, जब महिला खिलाड़ी विश्व मंच पर बड़ा प्रभाव डाल रही हैं।

उसने मुर्मू और नेहवाल के मुकाबले की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का खेलों के प्रति स्वाभाविक प्रेम तब देखने को मिला जब उन्होंने राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटन कोर्ट में बहुचर्चित खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला।’’

साइना सहित पद्म पुरस्कार विजेता महिलाएं "उनकी कहानी-मेरी कहानी" व्याख्यान श्रृंखला के तहत राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में व्याख्यान देंगी और दर्शकों से बातचीत करेंगी।

साइना नेहवाल को पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)