नयी दिल्ली, सात दिसंबर रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के सांसद एन के प्रेमचंद्रन ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि देश में आंगनवाड़ी कर्मियों के मानदेय और सुविधाएं बढ़ाने के लिए विधेयक लाया जाना चाहिए।
उन्होंने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मांग उठाई।
प्रेमचंद्रन ने कहा कि देश में आंगनवाड़ी कर्मी खराब हालत में काम करने को मजबूर हैं।
उन्होंने मांग की कि आंगनवाड़ी कर्मचारियों को 25,000 रुपये प्रतिमाह का मानदेय दिया जाए।
उनका कहना था, ‘‘सरकार को इस संबंध में विधेयक लाना चाहिए।’’
जनता दल (यू) के सांसद महाबली सिंह ने शून्यकाल में सहारा समूह में निवेशकों के पैसे फंसे होने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा, ‘‘सहारा समूह में करोड़ों लोगों ने पैसे जमा किए थे और लंबे समय से उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है। कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है। सहारा समूह ने आज तक पैसा वापस नहीं किया है।’’
सिंह ने कहा, ‘‘सरकार से मेरा आग्रह है कि निवेशकों का पैसा वापस मिलना सुनिश्चित होना चाहिए।’’
भाजपा के राजीव प्रताप रूड़ी ने कर्नाटक में एक दुर्घटना में बिहार के सात मजदूरों की मौत का मामला उठाया और कहा कि बिहार सरकार को इन मजदूरों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा देना चाहिए।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने विश्वविद्यालयों में शोधार्थियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के कम होने का दावा करते हुए कहा कि इनका मानदेय बढ़ाया जाना चाहिए।
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा, ‘‘ 23 नवंबर को मीराबाई का जन्मोत्सव मनाया गया। मैं अपनी ओर से और बृजवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करना चाहती हूं।’’
कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल के जूट किसानों की परेशानी का विषय उठाया और कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि कितने जूट किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गई है।
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)