खेल की खबरें | प्रथमेश फुगे सेमीफाइनल में, रिकर्व तीरंदाजों ने विश्व कप के दूसरे चरण में निराश किया

येचियोन (दक्षिण कोरिया), 23 मई युवा कम्पाउंड तीरंदाज प्रथमेश फुगे ने बृहस्पतिवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि पुरुष और महिला रिकर्व टीमों को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।

एशियाई खेलों की मौजूदा चैम्पियन ज्योति सुरेखा वेनाम कम्पाउंड महिला व्यक्तिगत क्वार्टरफाइनल में सारा लोपेज से 142-145 से हार गयीं। ज्योति ने पिछले महीने शंघाई में पहले चरण में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगायी थी।

21 साल के फुगे ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ में से एक जीत हासिल की जब उन्होंने 2021 विश्व चैम्पियन और दुनिया के छठे नंबर के निको वेनर को 146-145 से मात देकर उलटफेर किया और सेमीफाइनल में जगह बनायी जिसमें उनकी भिड़ंत अमेरिका के जेम्स लुट्ज से होगी।

कई विश्व कप के स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक वर्मा दूसरे दौर में बाहर हो गये जबकि प्रियांश प्री क्वार्टरफाइनल में हार गये।

तरूणदीप राय, धीरज बोम्मदेवरा और मृणाल चौहान की भारतीय पुरुष टीम टूर्नामेंट से पहले बनी ‘हाइप’ पर खरा उतरने में विफल रही और पहले ही मैच में उन्हें कनाडा से 3-5 से पराजय मिली।

इस भारतीय पुरुष तिकड़ी ने विश्व चैम्पियन दक्षिण कोरिया को हराकर उलटफेर करते हुए शंघाई में स्वर्ण पदक जीता था।

दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर की रिकर्व महिला टीम अपने पहले ही मैच में शूटऑफ में वियतनाम से 4-5 (53-57, 56-55, 56-59, 57-52) (25-27) से हार गयीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)