
पटना, 7 फरवरी : बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बृहस्पतिवार को प्रशांत किशोर द्वारा स्थापित जन सुराज पार्टी पर ‘‘वित्तीय अनियमितताओं’’ में शामिल होने का आरोप लगाया. जदयू के प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य नीरज कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान यह आरोप लगाया और दावा किया कि उनके पास ऐसे दस्तावेज हैं जिनसे पता चलता है कि जन सुराज पार्टी को ‘‘बेंगलुरु में पंजीकृत कार्यालय वाले धर्मार्थ फाउंडेशन’’ से धन प्राप्त हुआ था.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जदयू द्वारा लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी के लिए न तो किशोर और न ही उनकी पार्टी तुरंत उपलब्ध हो सकी है. जदयू प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि उनके पास जो रिकॉर्ड हैं उनके अनुसार किशोर ने खुद एक बार ‘‘फाउंडेशन को 50 लाख रुपये" का दान दिया था.’’ नीरज कुमार ने पूछा कि "उनकी आय का स्रोत क्या है?" यह भी पढ़ें : केजरीवाल का विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश का आरोप, भाजपा ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी
जदयू नेता ने दावा किया, ‘‘जन सुराज पार्टी के वित्तीय स्रोत के बारे में उनके नेताओं के बयान विरोधाभासों से भरे हुए हैं. किशोर डींगें हांकते हैं कि पैसे कोई समस्या नहीं है, जबकि उनके सहयोगियों का दावा है कि पार्टी के पास कोई बैंक खाता भी नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जन सुराज पार्टी और जिस धर्मार्थ फाउंडेशन द्वारा इसे वित्त पोषित किया जा रहा है, वह कर चोरी के रैकेट में शामिल प्रतीत होते हैं. प्रशांत किशोर को इस पर सफाई देनी चाहिए."