अबुधाबी, 27 सितंबर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 62 गेंद में नाबाद 70 रन बनाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि पिछले कुछ साल में उन्होंने ‘पावर हिटिंग’ का काफी अभ्यास किया है और सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनका काम टीम को जीत तक ले जाना था ।
केकेआर ने दो ओवर बाकी रहते सनराइजर्स को सात विकेट से हराकर इस सत्र में पहली जीत दर्ज की ।
यह भी पढ़े | RR vs KXIP IPL 2020: आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की होगी भिडंत, शाम 7.30 बजे शुरू होगा मुकाबला.
मैन आफ द मैच गिल ने मैच के बाद कहा ,‘‘ गेंद ज्यादा स्पिन नहीं ले रही थी और बल्लेबाजी आसान थी । मैने पिछले कुछ साल में पावर हिटिंग का काफी अभ्यास किया है ।हमारी टीम के लिये यह जीत बहुत जरूरी थी । हमने अच्छी गेंदबाजी की और उसके बाद बल्लेबाजों की बारी थी ।’’
इयोन मोर्गन के साथ 92 रन की नाबाद साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मोर्गन बहुत अच्छा खेल रहे थे । हमने लंबी बातचीत नहीं की । सलामी बल्लेबाज होने के नाते मेरा काम टीम को जीत तक ले जाना था ।’’
यह भी पढ़े | KKR vs SRH 8th IPL Match 2020: शुभमन गिल का शानदार अर्धशतक, कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया.
वहीं मोर्गन ने कहा ,‘‘ पहली जीत से लय और आत्मविश्वास लौटा । मुझे गिल को कुछ बताना नहीं पड़ा । उसकी बल्लेबाजी देखने में मजा आया और अपनी कामयाबी के बावजूद वह सीखने को बेताब रहता है । वह शानदार खिलाड़ी है ।’’
केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी गिल की तारीफ करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि यह युवा बल्लेबाज इसी तरह दबाव के बिना खेले ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चाहता हूं कि गिल पर कोई दबाव नहीं रहे। मैकुलम (कोच ब्रेंडन मैकुलम) इसे लेकर स्पष्ट हैं कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शीर्षक्रम पर बल्लेबाजी करेंगे । मुझे कुछ रन बनाने होंगे । मुझे लगता है कि हमारी टीम को कई हरफनमौला होने का फायदा मिला है । ’’
सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने पहले बल्लेबाजी के फैसले का बचाव करते हुए कहा,‘‘ मेरा फैसला सही था और मुझे उस पर कोई अफसोस नहीं है क्योंकि हमारी ताकत डैथ ओवरों में गेंदबाजी रही है । हम बीच के ओवरों में रन नहीं बना सके और 30 . 40 रन पीछे रह गए ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)