KKR vs SRH 8th IPL Match 2020: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में शनिवार यानि आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए अहम मुकाबले में कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को 7 विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त कर ली है. कोलकाता की टीम ने हैदराबाद द्वारा दिए गए 143 रन के लक्ष्य को दो ओवर शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 62 गेंद में 5 चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 70 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.
शुभमन गिल के अलावा कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आज सुनील नारायण ने 2 गेंद में 0, नीतीश राणा ने 13 गेंद में 6 चौके की मदद से 26, कप्तान दिनेश कार्तिक ने 3 गेंद में 0 और इयोन मोर्गन ने 29 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी. नटराजन, राशिद खान और खलील अहमद ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
इससे पहले हैदराबाद की टीम आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने निर्धारित ओवरों में 4 किकेट के नुकसान पर 143 रन का लक्ष्य रखने में कामयाब रही. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 51 रन की सर्वाधिक पारी खेली. पांडे ने अपनी इस शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान 38 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाए.
मनीष पांडे के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 30 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 36, विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 10 गेंद में 5, रिद्धिमान साहा ने 31 गेंद में एक छक्का और एक चौका की मदद से 30, मोहम्मद नबी ने 8 गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 11 और अभिषेक शर्मा ने 3 गेंद में नाबाद 2 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IPL मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन लोग हुए गिरफ्तार
कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 19 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाया. कमिंस के अलावा टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने भी क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. इसके अलावा कोलकाता के खिलाडियों ने आज हैदराबाद के विकेटकीपर बलेल्बाज रिद्धिमान साहा को रन किया.