एटा (उप्र): समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए यहां कहा कि सपा सरकार में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा बिजली कारखाना एटा में लगा था, जिसका काम अब तक पूरा नहीं हुआ है.
वर्ष 2017 में नक्सली हमले में शहीद हुए केपी सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने ब्लॉक जैथरा के ग्राम डाढ़ी पहुंचे अखिलेश यादव ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव (2024 लोकसभा) देश के संविधान को बचाने का चुनाव है. Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या ना आए भक्त, घरों में ही जलाएं श्री राम ज्योति, जानें पीएम मोदी ने क्यों की ये अपील
उन्होंने कहा, 'अगर 2024 में ये लोग (भाजपा) लौट कर आ गए तो वोट डालने का अधिकार भी छीन लेंगे. एक ओर जहां महंगाई बढ़ गई है, बेरोजगारी बढ़ी है तो दूसरी ओर यह सरकार दावा कर रही है कि बड़े-बड़े उद्योगपति आएंगे कारखाने लगाएंगे.'
अखिलेश यादव ने कहा कि सात साल में भाजपा ने एक भी ऐसा जिला अस्पताल नहीं बनाया जहां गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाता हो. उन्होंने कहा कि भाजपा का काम है केवल झूठे मुकदमा करना, विपक्ष की आवाज को दबाना. उन्होंने दावा किया कि चुनाव में जनता भाजपा का सफाया कर देगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)