Mumbai Rains Update: मुंबई में भारी बारिश के बाद पवई झील का पानी हुआ ओवरफ्लो
पवई झील (Photo Credits PTI)

मुंबई: मुंबई और आसपास के इलाकों में गत कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से पूर्वी उपनगर स्थित पवई झील शनिवार दोपहर को भर गई और पानी बाहर बहने लगा.  बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारी ने यह जानकारी दी. पवई झील (Powai Lake)  की क्षमता 545 करोड़ लीटर है और इसका पानी औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल होता है और इसका पानी मीठी नदी में बहता है. बीएमसी के मुताबिक पिछले साल पांच जुलाई को पवई झील पूरी तरह से मानसूनी बारिश के भरी थी. यह भी पढ़े: Mumbai Rains Updates: मुंबई में भारी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर अधिकारी अलर्ट

नगर निकाय ने बताया कि जब झील भरती है तो पानी करीब 2.23 वर्ग किलोमीटर इलाके में होता है लेकिन इसका जलग्रहण क्षेत्र 6.61 वर्ग किलोमीटर है. मुंबई में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है और भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार तक के लिए मुंबई में ‘रेड अलर्ट’ और सोमवार (14 जून) के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.  आईएमडी के पूर्वानुमान के बाद बीएमसी ने भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना के चलते सभी एजेंसियों के लिए ‘हाई अलर्ट’ जारी किया है.

गौरतलब है कि मुंबई को सात जलाशयों भात्सा, ऊपरी वैतरणा, मध्य वैतरणा, तन्सा, मोदक सागर, विहार और तुलसी से 385 करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति होती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)