पोप ने इतालवी नन, सिस्टर सिमोना ब्रैम्बिला को कैथोलिक चर्च के सभी धार्मिक आदेशों के लिए जिम्मेदार विभाग का ‘प्रीफेक्ट’ नामित किया है।
पोप फ्रांसिस ने चर्च के संचालन में महिलाओं को अधिक नेतृत्व की भूमिका देने का संकल्प लिया है और यह नियुक्ति उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
वेटिकन के कुछ कार्यालयों में महिलाओं को वरीयता क्रम में दूसरे स्थान पर नियुक्त किया जा चुका है, लेकिन पहली बार है जब किसी महिला को कैथोलिक चर्च के केंद्रीय शासी अंग, होली सी क्यूरीया के किसी ‘डिकास्टरी’ का प्रीफेक्ट नियुक्त किया गया है।
इस ऐतिहासिक नियुक्ति की पुष्टि वेटिकन मीडिया द्वारा की गई। उसने सुर्खी लगाई ‘‘सिस्टर सिमोना ब्रैम्बिला वेटिकन में पहली महिला प्रीफेक्ट हैं।’’
पोप फ्रांसिस ने एक सह-नेता या ‘प्रो-प्रिफेक्ट’ के रूप में कार्डिनल एंजेल फर्नांडीज आर्टाइम को नामित किया है। लेकिन वेटिकन के दैनिक बुलेटिन में घोषित नियुक्ति में ब्रैम्बिला को पहले ‘प्रीफेक्ट’ और फर्नांडीज को दूसरे स्थान पर उनके सह-नेता के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
यह धार्मिक रूप से अहम है क्योंकि प्रीफेक्ट को सामूहिक प्रार्थना और अन्य धार्मिक कार्य करने में सक्षम होना चाहिए जो वर्तमान में केवल पुरुषों द्वारा किए जा सकते हैं।
‘डिकास्टरी’ वेटिकन में सबसे महत्वपूर्ण कार्यालयों में से एक है। यह जेसुइट्स और फ्रांसिस्कन से लेकर छोटे नए आंदोलनों तक हर धार्मिक आदेश के लिए जिम्मेदार है।
ब्रैम्बिला (59) कंसोलाटा मिशनरीज धार्मिक आदेश की सदस्य हैं और पिछले वर्ष से धार्मिक आदेश विभाग में वरीयता क्रम में दूसरे स्थान पर कार्यरत थीं। वह सेवानिवृत्त हो रहे 77 वर्षीय कार्डिनल जोआओ ब्राज डी अवीज का स्थान लेंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)