विदेश की खबरें | पोम्पियो ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की मुलाकात, समकक्ष से द्विपक्षीय बातचीत

कोलंबो, 28 अक्टूबर अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से मुलाकात की और इस दौरान पारदर्शी व्यापार और निवेश सहित आर्थिक मामलों, कोविड-19 और दोनों स्वतंत्र लोकतांत्रिक देशों की साझा प्रतिबद्धताओं सहित विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।

भारत से मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे अमेरिका के शीर्ष मंत्री यहां के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करेंगे क्योंकि अमेरिका इलाके में चीन के बढ़ते प्रभाव को संतुलित करना चाहता है और स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र बनाए रखने के लक्ष्य को और आगे बढ़ाना चाहता है।

यह भी पढ़े | मेक्सिको में COVID19 के कारण हुई मौतो के लिए 3 दिन तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय शोक, ‘डे ऑफ द डेड’ के कार्यक्रम के तहत की जाएगी श्रद्धांजलि.

राष्ट्रपति के मीडिया प्रकोष्ठ ने बताया कि पोम्पियो ने बातचीत के लिए राजपक्षे से मुलाकात की।

कोलंबो स्थित अमेरिकी दूतावास ने भी ट्वीट कर बताया कि पोम्पियो ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और पारदर्शी व्यापार और निवेश के आधार पर आर्थिक साझेदारी, कोविड-19 महमारी के बाद अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने सहित लोकतांत्रिक स्वतंत्रता को लेकर साझा प्रतिबद्धता पर चर्चा की।

यह भी पढ़े | दुनिया के सामने फिर उड़ा पाकिस्तान का मजाक, फ्रांस में पाक का कोई राजदूत नहीं और संसद ने पारित कर दिया वापसी का प्रस्ताव.

यहां मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इसके बाद, पोम्पियो ने श्रीलंका के विदेशमंत्री दिनेश गुणवर्धने के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।

खबर के मुताबिक पोम्पियो की श्रीलंका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बहुस्तरीय संबंध पर चर्चा की गई।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में पोम्पियो अमेरिका के सबसे वरिष्ठ मंत्री हैं जिन्होंने श्रीलंका की यात्रा की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)